Hapur News: बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थें तीन जनपदों के बदमाश, पुलिस ने धर दबोचा

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ पुलिस ने बड़ी आपराधिक घटना के अंजाम तक पहुंचने से पहले ही नाकाम कर दिया हैं। दरअसल पुलिस ने हथियार, कारतूस व कार के साथ तीन बदमाशो को धर दबोचा हैं।;

By :  Avnish Pal
Update:2025-04-01 19:58 IST

Criminals from three districts were planning to commit major crime (Social Media)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ पुलिस ने बड़ी आपराधिक घटना के अंजाम तक पहुंचने से पहले ही नाकाम कर दिया हैं। दरअसल पुलिस ने हथियार, कारतूस व कार के साथ तीन बदमाशो को धर दबोचा हैं। जों किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहें थें, जिन्हे पुलिस पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही की हैं।

तीन हथियार बंद बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक तीन बदमाश अवैध हथियार लेकर क्षेत्र में कार से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहें थें। जिसको लेकर मुखबिर खास ने पुलिस को सूचना दी कि यह लोग क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। जिसको लेकर पुलिस ने ग्राम पलवाडा बम्बा पुलिया रोड पर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताई गाड़ी सेट्रो सामने आती नजर आई जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया।पुलिस को सामने देख बदमाश ने गाड़ी से उतर कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को धर दबोचा और तलाशी के दौरान बदमाशो से तीन अवैध हथियार सहित कारतूस बरामद किये हैं। जों किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने में लगें थें।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध में गढ सर्किल सीओ वरुण मिश्रा का कहना हैं कि पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम अनस पुत्र मोमीन निवासी कस्बा बहादुरगढ,थाना बहादुरगढ, जनपद हापुड़, वसीम पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम खडोली थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ, मो आशिफ पुत्र हामिद निवासी ग्राम जहांगीरपुर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद बताया हैं। तीनों बदमाशो को ऑपरेशन शस्त्र अभियान के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई हैं।

Tags:    

Similar News