Hapur News: हापुड़ में अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का खुलासा,15 बाइक के साथ तीन गिरफ्तार
Hapur News: चोर जनपद तथा गैर जनपदों सहित एनसीआर में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देकर बाईको पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर को सस्ते दामों पर में बेच देते थे।;
हापुड़ में अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का खुलासा,15 बाइक के साथ तीन गिरफ्तार (Photo- Social Media)
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को आरोपियों के पास से 15 मोटरसाइकिल बरामद की है। चोर जनपद तथा गैर जनपदों सहित एनसीआर में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देकर बाईको पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर को सस्ते दामों पर में बेच देते थे। पिलखुवा कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने चोरों की निशानदेही पर बाइकें, एक अवैध तमँचा, दो चाकू बरामद कर चोरों को जेल भेज दिया है।
एसपी ने वाहन चोरों का किया खुलासा
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपदीय स्वाट टीम और पिलखुवा कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर कृष्णा, अमन, निखिल को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों का एक सक्रिय वाहन चोरी का गैंग हैं। यह गैंग जनपद व आसपास के जनपदों में भीड़-भाड़ वाले स्थान जैसे बैंक के बाहर या धार्मिक स्थलों के बाहर से मास्टर चाभी के माध्यम से वाहन चोरी करते थें। गिरफ्तार किए गए इन तीनों शातिर वाहन चोरों में कृष्णा सरगना हैं।
पुलिस ने वाहन चोरों को भेजा जेल
गिरफ्तार किए गए यह शातिर चोर चोरी की गई मोटर साईकलों को ग्रामीण क्षेत्र में 15 से 20 हजार में बेच देते थें।चोरी पकड़ी ना जाए इसके लिए यह शातिर वाहन चोर पुलिस से बचें रहें इसके लिए यह शातिर चोर मोटर साइकिल का नंबर प्लेट बदल कर फर्जी नंबर प्लेट लगा देते थें। गिरफ्तार किया गया इस गैंग का सरगना कृष्णा पुत्र सुभाष निवासी न्यू आलोक कॉलोनी,दीवान इंटर कॉलेज के सामने वाली गली, हाल पता निवासी मोती कॉलोनी,नगर कोतवाली, अमन उर्फ़ राहुल पुत्र उपेंद्र और निखिल उर्फ़ साहिल पुत्र उपेंद्र निवासी गाँधी विहार कॉलोनी थाना हापुड़ देहात का रहने वाला बताया हैं। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर 15 बाइक बरामद कर तीनों शातिर चोरों को जेल भेज दिया हैं।
एसपी ने टीम को दिया इनाम
इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पिलखुवा कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने सयुंक्त कार्यवाही कर अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए हैं।जिकी निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 15 मोटर साईकिल व अवैध असलहा बरामद किया हैं। खुलासा करने वाली पिलखुवा पुलिस व स्वाट टीम को 20 हजार रूपये के नकद पुरस्कार देकर सम्मान किया गया हैं।