Hapur News: चलती बाइक में लगी आग, बाइक सवारों ने कूदकर बचाई जान, बीच सड़क पर धू धू कर जली बाइक

Hapur News: आग की लपटे देख बाइक सवार तीनों युवक घबरा गए और बाइक से कूद गए। बाइक में आग लगता देख आस-पास के लोंगो में अफरा -तफरी मच गई।;

By :  Avnish Pal
Update:2025-03-31 19:36 IST

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित गुलावठी -मंसूरी मार्ग पर सोमवार की शाम एक बाइक में भीषण आग लग गई। इस दौरान बाइक पर सवार युवको ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। तब तक बाइक जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार बाइक सवार को कोई हानि नहीं पहुंची है।

युवकों ने बाइक से कूद कर बचाई जान

पुलिस ने बताया की अपाची बाइक पर तीन युवक सवार होकर गुलावठी मंसूरी मार्ग स्थित की तरफ से होते हुए जा रहे थे।इस दौरान अचानक उनकी बाइक में धुंआ निकलने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।आग की लपटे देख बाइक सवार तीनों युवक घबरा गए और बाइक से कूद गए। बाइक में आग लगता देख आस-पास के लोंगो में अफरा -तफरी मच गई। जिसके बाद लोंगो ने आनन फानन में बाइक पर पानी और रेत डाल कर आग पर काबू पाया गया।

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

पुलिस का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ही आग लगी है। पीड़ित का कहना है कि जिस बाइक में आग लगी है उसे उन्होंने करीब चार वर्ष पहले ही बाइक को खरीदा था।कपूरपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ही बाइक में आग लगने का अनुमान है।

30 मिनट में जलकर बाइक पूरी तरह हो गई राख

बाइक में आग लगते ही वह आग का गोला बन गई मौके पर मौजूद लोगों ने इसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई भी व्यक्ति बाइक के पास नहीं पहुंच सका करीब 15 मिनट से लेकर 30 मिनट के बीच में बाइक जल कर राख हो गई ,जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी।

Tags:    

Similar News