Hapur News: अवैध ई रिक्शा और ऑटो वालों पर कसी गई नकेल,यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने की कार्रवाई
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो चलाने वालों के लिए मुश्किल भरे दिन आज से शुरू हो गए हैं। इसके लिए मंगलवार से 1 से 30 अप्रैल 2025 तक अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।;
Crackdown on illegal e rickshaws and autos traffic police and transport department took action (social media)
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो चलाने वालों के लिए मुश्किल भरे दिन आज से शुरू हो गए हैं।इसके लिए मंगलवार से 1 से 30 अप्रैल 2025 तक अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। कमाई के लिए नाबालिगो के हाथों में ई-रिक्शा और थ्री व्हीलर चलवाकर लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों पर यातायात पुलिस और परिवहन विभाग का एक्शन शुरू हो गया है। दोनों विभागों ने सयुंक्त रूप से अभियान चलाकर जनपद में कार्यवाही की हैं।
टेंपो , ई रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन जरूरी
सड़क दुर्घटनाओ को लेकर सरकार बहुत चितित हैं. जिसके लिए यह कदम उठाये गए हैं। कि किसी भी गाड़ी की स्टेयरिंग नाबालिगो के हाथों में ना हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। टैपो, ई रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन कराया जाए। जनपदों में गठित टीमें रोज सड़कों पर उतर कर ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।कई ऑटो या ई रिक्शा में सवारी को बैठाने के बाद अक्सर लुट और चोरी की वारदात होती हैं। इसमें गिरफ्तारी के बाद सामने आता हैं. कि ऑटो चालक पर पूर्व में कई केस दर्ज हैं। इस अभियान में इस पॉइंट को शामिल किया गया हैं। जनपद में जितने भी ऑटो और ई रिक्शा चालक हैं उनके वेरिफिकेशन के बाद रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा। कुछ ऑटो को किराये पर लेकर चलाया जाता हैं इस बारे में ऑटो मालिक को चालक की पूरी डिटेल के साथ जानकारी पुलिस को देनी होंगी। ऐसा नही करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इन सभी निर्देशों के पालन और उचित क्रियान्वयन के लिए यह विशेष अभियान मंगलवार से शुरू किया गया हैं।
संयुक्त रूप से चला अभियान
जनपद में अवैध ऑटो और ई-रिक्शा के खिलाफ परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने आज से अभियान चलाया हैं। इसके लिए टीमें बनाई गई है जो जनपद में कार्रवाई करेगी। एआरटीओ रमेश चौबे ने बताया कि 30 अप्रैल तक ऑटो और ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस अभियान की मॉनिटरिंग सीएम ऑफिस स्तर से की जाएगी। पूरे महीने के हर शुक्रवार को अभियान की रिपोर्ट शासन को लखनऊ भेजी जाएगी।
बीन कागजों के नही चलने दिए जाएंगे टैपो और ई रिक्शा
टीआई छवि राम ने नाबालिग से ई-रिक्शा चलवाने के मामले में अभियान चलाया जा रहा हैं। मगर वाहन चेकिंग के दौरान ऐसा कोई चालक नही मिला हैं।उमेश नाम के व्यक्ति पर फेज़-1 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद एक अप्रैल से यातायात पुलिस एक्शन मोड में है। इसमें अभी तक यातायात पुलिस ने बिना कागजात के 30 ई-रिक्शा और 20 ऑटो को सीज़ किया है। साथ ही कुछ वाहनों का चालान किया गया है। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा की बिना कागजों के सड़क पर चलते पाए गए वाहनों को सीज कर कार्यवाही की जाएगी।