Hapur News: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, लम्बे समय था फरार

Hapur News: जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।;

Report :  Shalini Rai
Update:2025-03-30 20:06 IST

Hapur News

Hapur News:- यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी ने छह मार्च को नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।घटना के बाद से पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दें रही थी। रविवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।

आरोपी ने इस तरह दिया था घटना को अंजाम

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की सुबह थाना हाफिजपुर प्रभारी आशीष कुमार व उनकी टीम ने आरोपी पवन निवासी गांव उबारपुर को एक गांव निवासी व्यक्ति के नलकूप से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने छह मार्च को एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं आरोपी के द्वारा नाबालिग के परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। आरोपी के डर से नाबालिग के पिता ने पुलिस से मामले की शिकायत नहीं की थी। इसके बाद आरोपी पवन ने नाबालिग की मां के साथ भी अभद्रता की थी। इस पर नाबालिग के पिता ने आरोपी के खिलाफ छह मार्च को थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

क्या बोली पिलखुवा सीओ

इस सबंध में पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान का कहना हैं कि, नाबालिग बालिका ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर लिखित रिपोर्ट देकर घटना की जानकारी दी थी। पुलिस ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज पुलिस की अलग -अलग टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुट गई थी घटना में शामिल पवन पुत्र धर्मवीर निवासी गांव उबारपुर थाना हाफिजपुर को गिरफ्तार किया हैं। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।

Tags:    

Similar News