Meerut News: मेरठ में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को दी सजा ए मौत
Meerut News:एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर परिजनों के साथ मिलकर पत्नी की मौत को बीमारी का रूप देने के लिए अस्पताल लेकर गया।;
Meerut News
Meerut News: मेरठ में एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर परिजनों के साथ मिलकर पत्नी की मौत को बीमारी का रूप देने के लिए अस्पताल लेकर गया। अस्पताल कर्मचारियों ने शक होने पर आरोपित पति को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद अस्पताल कर्मचारियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जांच के बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पति के खिलाफ मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आज जेल भेज दिया।
मृतका का नाम शाहीन(22) है। मृतका के पिता लोहियानगर थाने के नूरनगर निवासी इरफान ने बताया कि उन्होंने दो माह पहले अपनी बेटी शाहीन का निकाह सरधना के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी निसात आलम पुत्र वजरुद्दीन के साथ किया था। निकाह के एक सप्ताह बाद ही आरोपित ससुरालियों ने नवविवाहिता को कम दहेज लाने का ताना देकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। दहेज में बुलेट बाइक दी थी। आरोपी क्रेटा कार की मांग कर रहे थे। आरोपी उसे प्रताड़ित कर रहे थे। मांग पूरी नहीं होने पर आखिरकार घटना के दिन यानी कल शनिवार को उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों का रोते हुए बुरा हाल हो गया। बाद में गमगीन माहौल के बीच शव सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जेल जाने से पहले आरोपी निसात आलम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। निकाह के बाद से ही शाहीन मोबाइल पर किसी से बात करती थी।
आरोप है कि शुक्रवार को निसात आलम अपने किसी दोस्त की शादी में दिल्ली गया था। बताया जाता है कि देर रात दिल्ली से निसात आलम वापस घर लौटा। उसका आरोप है कि शाहीन मोबाइल पर किसी दोस्त से बात कर रही थी। इस पर दोनों के बीच आपस में काफी झगड़ा हुआ।विवाद इतना बढ़ा कि निसात आलम ने पत्नी शाहीन की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपित की योजना अस्पताल में पत्नी को ले जाकर वहां से फरार होने की थी। लेकिन शक होने पर अस्पताल कर्मचारियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ऐसे में उसके फरार होने की योजना है असफल हो गई।