Meerut Rout Diversion: ईद पर रूट डायवर्जन, नमाज के दौरान शहर भर में रास्ता बदला रहेगा, ध्यान दें मेरठ वाले
Meerut Traffic Alert: ध्यान दें दिल्ली व बागपत की तरफ से आने वाली रोड वेज की बसे जिन्हे भैंसाली बस अड्डे पर आना है...;
Traffic Alert Today Rout Diversion in EID Festival Meerut News (न्यूजट्रैक)
Meerut News: मेरठ, विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी चन्द्रदर्शन के अनुसार ईद-उल-फितर का पर्व 31 मई को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मनाया जायेगा। इस पर्व के अवसर पर मुस्लिम वर्ग के लोग ईदगाह/मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करते है। इस अवसर पर भारी व हल्के वाहनों का रूट डायवर्जन शहर क्षेत्र में समय प्रातः 05ः00 बजे से निम्न प्रकार रहेगा।
1 - दिल्ली व बागपत की तरफ से आने वाली रोड वेज की बसे जिन्हे भैंसाली बस अड्डे पर आना है, उन्हे परतापुर इन्टरचेंज से सरधना फ्लाईओवर से मुड़कर कंकरखेड़ा रेलवे फ्लाईओवर होते हुए जीरो माईल चौराहे से बेगमपुल, भैंसाली रोड़वेज स्टैण्ड पर आ सकती है। वापसी से दिल्ली गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोड़वेज की बसे इसी मार्ग से जा सकेगी।
2 - मु0नगर से आने वाला यातायात जिसे गढ़ या मुरादाबाद जाना है, उसे जीरोमाईल चौराहे से कमिश्नर आवास चौराहे, जेल चुंगी होते हुए यूनिवर्सिटी से गढ़ रोड़ पर जाने दिया जायेगा तथा जिस यातायात को हापुड़ जाना है उसे यूनिवर्सिटी होते हुये तेजगढ़ी चौराहे से एल0ब्लाक से हापड़ की ओर जाने दिया जायेगा।
3 - दिल्ली चुंगी शारदारोड़ व ब्रहमपुरी चौराहे से भूमियापुल की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नही जाने दिया जायेगा।
4 - हापुड़ स्टैण्ड से भूमिया का पुल (गोलाकुॅआ) की तरफ किसी प्रकार का वाहन नही जाने दिया जायेगा।
5 - हापुड़ रोड से आने वाले सभी प्रकार के यातायात को एल-ब्लॉक शास्त्रीनगर से आगे हापुड़ स्टैण्ड की ओर नही जाने दिया जायेगा। इसी प्रकार हापुड़ स्टैण्ड से एल0ब्लॉक की ओर किसी भी वाहन को नही जाने दिया जायेगा। ऐसे वाहन एल-ब्लॉक चौकी से तेजगढ़ी चौराहे की ओर जा सकेंगे।
6 - बागपत स्टैण्ड (फुटबाल चौक) से ईदगाह, रेलवे रोड़ की ओर भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे। इसी प्रकार से जली कोठी, रेलवे रोड, ईदगाह की ओर से दिल्ली रोड़ पर भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे। जली कोठी चौराहे पर बैरियर लगाकर केवल भारी वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
7 - गढ़ रोड से आने वाला यातायात गॉधी आश्रम चौराहे से हापुड़ स्टैण्ड चौराहे की तरफ नही जाने दिया जायेगा। गॉधी आश्रम चौराहे से वाहनो को हंस चौपला, सर्किट हाउस की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
8 - ईब्ज चौराहे से हापुड़ अडडे चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। ईब्ज चौराहे से वाहनो को अम्बेडकर चौराहा, सर्किट हाउस की ओर डायवर्ट किया जायेगा। जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
9 - सिटी बसें व रोड़वेज की इलैक्ट्रिक बसे गॉधी आश्रम हंस चौपला, सर्किट हाउस, कमिश्नर आवास चौराहे से बाउन्ड्री रोड होकर जीरोमाईल चौराहे तक आयेगी तथा इसी मार्ग से वापस जायेगी।