Meerut News: जिलाधिकारी व एसएसपी ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर अधिकारियों को सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया

Meerut News: एसएसपी ने अलविदा नमाज व ईद के मद्देनजर अधिकारियों को सतर्कता बनाए रखने के गुरुवार को निर्देश दिए।जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने कहा कि ईद-उल-फितर प्रेम और भाईचारे का त्योहार है।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-03-27 19:59 IST

Meerut News

Meerut News: जिलाधिकारी व एसएसपी ने अलविदा नमाज व ईद के मद्देनजर अधिकारियों को सतर्कता बनाए रखने के गुरुवार को निर्देश दिए।कलेक्ट्रेट कार्यालय में अलविदा नमाज व ईद को लेकर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह ने कहा कि ईद-उल-फितर प्रेम और भाईचारे का त्योहार है। उन्होने कहा कि पूर्व की भांति यह त्योहार आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाया जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि ईद को शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है। उन्होने कहा कि शहरकाजी, नायब व अन्य प्रबुद्धजन भी अपने स्तर पर लोगो को जागरूक करें तथा शांति एवं भाईचारे के साथ ईद मनाये। एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि ईद को शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा तथा पर्याप्त संख्या में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये अलविदा नमाज, व ईद को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जायेगा।

बैठक में शहरकाजी, नायब एवं अन्य प्रबुद्धजनो द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये तथा स्थानीय स्तर पर ईद के दृष्टिगत संभावित समस्याओ से अवगत कराया गया। बैठक में प्रबुद्धजनो द्वारा अलविदा नमाज तथा ईद की नमाज के दृष्टिगत मेरठ शहर सहित पूरे जनपद में समस्त ईदगाहो/मस्जिद पर प्रकाश की व्यवस्था, सड़क, साफ-सफाई, पेयजल, ट्रैफिक व्यवस्था से संबंधित समस्याओ से अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि उक्त व्यवस्थाओ को सुचारू एवं ससमय संपन्न कराना सुनिश्चित करे तथा इस संबंध में थाने स्तर पर भी प्रबुद्धजन व गणमान्य के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

इस अवसर पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, समस्त सीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी, शहरकाजी, नायब एवं अन्य प्रबुद्धजन आदि उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News