Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड पर भाजपा नेताओं की मांग, कुछ सोशल मीडिया चैनलों को बंद किया जाए

Meerut News Today: उत्तर प्रदेश के मेरठ में 29 वर्षीय मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की नृशंस हत्या के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिस तरह इस कांड को लेकर मीम्स और पोस्ट की बाढ़ आ गई है।;

Update:2025-03-28 17:19 IST

Saurabh Murder Case Update BJP Leaders Demand that Some Social Media Channels be Closed

Saurabh Murder Case: मेरठ, 28 मार्च। उत्तर प्रदेश के मेरठ में 29 वर्षीय मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की नृशंस हत्या के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिस तरह इस कांड को लेकर मीम्स और पोस्ट की बाढ़ आ गई है। इस बीच आज इसे 'असंवेदनशील' और क्रूर अपराध को महत्वहीन बताते हुए भाजपा ने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ऐसे मीम्स और पोस्ट पर रोग लगने की मांग की है।

भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय कर्यकारिणी के पूर्व सदस्य अंकित चौधरी की अगुवाई में शुक्रवार को भाजपा नेताओं ने जिला अधिकारी मेरठ के माध्यम से केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ऐसे मीम्स और पोस्ट पर रोग लगने की मांग की है।

भाजपा नेता अंकित चौधरी ने बताया कि उन्होंने पत्र के माध्यम से

पत्राचार के माध्यम से सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को

अवगत कराया कि भारत में 90 करोड़ के करीब इंटरनेट यूजर हैं। भारत अपनी सभ्यताओं, विरासतों और संवेदनाओं के लिए विश्व में जाना जाता है लेकिन, कुछ समय से सोशल मीडिया पर ज्यादा लाइक और कमेंट के लिए लोग अपनी इंसानियत तक भूल चुके हैं । जिसका ताजा उदाहरण मेरठ के ब्रह्मपुरी में हुए निर्मम हत्याकांड से लिया जा सकता है जिसमें एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को काटकर ड्रम में भर दिया। इस हत्याकांड से एक मां ने अपने बेटे को खोया, बहन ने भाई को खोया बच्चों ने पिता को और न जाने उससे जुड़े कितने रिश्तो का कत्लेआम हो गया। परिवार पर आए इस असहनीय दुख और हृदयविदारक दृश्य को समझने के बजाय, उस परिवार के साथ खड़े होने के बजाय लोग अपनी-अपनी सोशल मीडिया आईडी से उस हत्याकांड के मीम बना रहे हैं जो फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों के द्वारा देश-विदेशों में देखे जा रहे हैं, जिससे भारतीय संस्कृति को आघात पहुंच रहा है ।

भाजपा नेता ने कहा कि हम चाहते हैं कि ऐसे सोशल मीडिया चैनल तुरंत बंद कर दिए जाएं जो कुछ लाइक और कमेंट प्राप्त करने के लिए मानव संवेदनाओं को तार-तार करते हैं और भारत की छवि को धूमिल करते हैं। इस मौके पर सौरभ पंडित, रिंकू वर्मा, शिवम शर्मा, सौरव अत्री, नित्यम नामदेव, अभिलाष तोमर, रोहताश शर्मा ,लव ठाकुर आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।

बता दें कि सौरभ राजपूत की कथित तौर पर उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उनके प्रेमी साहिल शुक्ला ने हत्या कर दी थी। उनके शरीर को 15 टुकड़ों में काट कर सीमेंट से भरे नीले ड्रम में छिपा दिया गया था। इस हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था और इसके तुरंत बाद, एक्स और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर नीले ड्रम वाले मीम्स दिखाई देने लगे।

Tags:    

Similar News