Meerut News: लोकप्रिय अस्पताल में इफ़्तार पार्टी, चिकित्सकों ने बताएं रोज़ा रखने के वैज्ञानिक फ़ायदे

Meerut News Today: डॉ.अतुल कृष्ण ने कहा कि रोज़ा रखने से अनुशासन, धैर्य, संयम और आध्यात्मिक व सकरात्माक ऊर्जा का संचार होता है।;

Update:2025-03-28 18:41 IST

Meerut News Today Doctors in The Hospital Explained the Scientific Benefits of Fasting 

Meerut News: मेरठ, 28 मार्च। किठौर स्थित लोकप्रिय अस्पताल में रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया। सुभारती समूह के संस्थापक डॉ.अतुल कृष्ण ने रोज़ेदारों के साथ इफ़्तार करके प्रेम, करूणा, मैत्री, सदभाव एवं समन्वय का संदेश दिया। डॉ.अतुल कृष्ण ने कहा कि रमज़ान का पवित्र माह इबादत के साथ मन मस्तिष्क को शांति व भाईचारा, प्रेम, सद्भावना, सौहार्द तथा सुख समृद्धि का संदेश देता है। रोज़ा रखने से अनुशासन, धैर्य, संयम और आध्यात्मिक व सकरात्माक ऊर्जा का संचार होता है।

उन्होंने कहा कि सुभारती परिवार की हमेशा से मान्यता रही है, कि समाज के सभी धर्म व पंथ को मानने वाले लोगों की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। एक दूसरे के तीज त्यौहार व सुख दुख में शामिल होकर भारतीय संस्कारों को प्रोत्साहित करना चाहिए।

लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डॉ रोहित रविन्द्र ने इफ़्तार पार्टी में आए सभी रोज़दारों का अभिनंदन किया।

उन्होंने कहा कि रोज़ा रखने से कई वैज्ञानिक फ़ायदे भी है। रोज़े से शरीर की अंदरूनी बीमारियां दूर होती हैं, इम्यूनिटी बढ़ती है, और वज़न कम होता है। रोज़े से मस्तिष्क की गतिविधि भी बढ़ती है। इसलिए रोजे़ का अध्यात्मिक महत्व के साथ वैज्ञानिक महत्व भी है। उन्होंने विशेष कहा कि एक दूसरे के त्यौहार मनाने से समाज में भाई चारा बढ़ता है।

इस अवसर पर किठौर के चेयरमैन सलमान मुनक़ाद,मुफ्ती सद्दाम, महबूब, शाहजहांपुर के चेयरमैन वसी ख़ान, डॉ ज़फ़रउल्ला ख़ान, पूर्व प्रधान यूसुफ़ ख़ान, जावेद उल्ला ख़ान, आबिद, इमरान, जावेद ज़ुबैर, शेरू ख़ान, प्रबंधक सुभाष प्रधान, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी समेत आस पास क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने इफ़्तार पार्टी में शिरकत की।

Tags:    

Similar News