Meerut News: ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर बोले, मेरठ का खेल का सामान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त कर रहा ख्याति
Meerut News: पहले मेरठ से दिल्ली जाने में 3 से 4 घंटे लगते थे लेकिन अब मात्र 45 मिनट में मेरठ से दिल्ली पहुंचा जा सकता है।;
Meerut News: ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने आज कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मेरठ के अंदर खेल विश्वविद्यालय का निर्माण बहुत तेजी के साथ हो रहा है। मेरठ का खेल का सामान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहा है। पहले मेरठ से दिल्ली जाने में 3 से 4 घंटे लगते थे लेकिन अब मात्र 45 मिनट में मेरठ से दिल्ली पहुंचा जा सकता है। मेरठ के चारो तरफ एक्सप्रेसवे बन रहे है। आज मेरठ विकास के पथ पर आगे बढ रहा है।
मेरठ में प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर द्वारा त्रिदिवसीय मेले के तीसरे दिन प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आगे बढ रहा है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में आज मेरठ एनसीआर का सबसे विकसित और विकास की ओर बढता जिला है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश देश की पहली अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होने कहा कि आज सबसे ज्यादा एक्सप्रेस हाईवे, सबसे ज्यादा एयरपोर्ट तथा सबसे ज्यादा मेडिकल कालेज उत्तर प्रदेश के अंदर है। आज उत्तर प्रदेश आगे बढ रहा है। आज यूपी मॉडल की प्रशंसा राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है।उन्होने कहा कि देश विकसित तभी होगा जब उत्तर प्रदेश आगे बढेगा। सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। किसानो को सिंचाई के लिए फ्री बिजली देने का काम भी योगी जी की सरकार द्वारा किया गया।
राज्यमंत्री ऊर्जा द्वारा केन्द्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धियो तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ/परियोजनाओ/कार्यों पर विभिन्न विभागो द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में महाकुम्भ-2025 पर बनी डॉक्यूमेन्ट्री तथा उ0प्र0 सरकार के आठ वर्ष शासनकाल में किये गये कार्यों पर निर्मित डॉक्यूमेन्ट्री का प्रदर्शन किया गया।
त्रिदिवसीय मेले के दूसरे सत्र मे मा0 राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग दिनेश खटीक द्वारा मेले में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर सदस्या राज्य महिला आयोग मनीषा अहलावत, जिलाधिकारी डा0 वी0के सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, बीएसए आशा चौधरी, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, संबंधित अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।