हो गया खुलासा! तंत्र-मंत्र नहीं, मुस्कान ने इस वजह से किये सौरभ के टुकड़े.. चार्जशीट में दर्ज बर्बरता की दास्तां

Meerut Murder Case: सौरभ हत्याकांड केस की छानबीन के बाद पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि तंत्र-मंत्र के चलते सौरभ की हत्या नहीं की गयी। सौरभ को मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ जिस वजह का रास्ते से हटाया।;

Update:2025-04-01 12:32 IST

saurabh murder case

Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में सौरभ सिंह हत्याकांड की गूंज पूरी दुनिया में सुनायी दी है। हर कोई बस यह जानने को आतुर दिखा कि आखिर मुस्कान ने इनती बेरहमी से सौरभ की हत्या क्यों की। क्योंकि हत्याकांड के पीछे तंत्र-मंत्र भी एक वजह दिख रही थी। लेकिन अब पुलिस ने जांच करने के बाद चार्जशीट तैयार कर ली। जिसमें सौरभ की हत्या की असली वजह का खुलासा हो गया है।

सौरभ हत्याकांड केस की छानबीन के बाद पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि तंत्र-मंत्र के चलते सौरभ की हत्या नहीं की गयी। सौरभ को मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ जिस वजह का रास्ते से हटाया। पुलिस ने उसका जिक्र चार्जषीट में किया है। पुलिस अब कोर्ट में जल्द ही चार्जशीट को दाखिल करेगी।

तांत्रिक किया वजह नहीं

पुलिस छानबीन में यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया गया है कि सौरभ की हत्या तांत्रिक क्रिया की वजह से नहीं की गयी थी। उसे केवल इसलिए मारा गया क्योंकि वह मुस्कान और साहिल के प्रेम प्रसंग के बीच में आ गया था। साहिल और मुस्कान एक साथ जीवन बिताना चाह रहे थे। वह दोनों नशे के आदी थे। लेकिन सौरभ के रहते दोनों का प्रेम परवान नहीं चढ़ पा रहा था। इसलिए दोनों ने सौरभ को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।

सौरभ को नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश किया। फिर उसके सीने पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। बाद में बाथरूम में शव के टुकड़े कर उसे ड्रम में सीमेंट के घोल बनाकर डाल दिया। पुलिस ने खून से सने कपड़े, सूटकेस, बैग, मोबाइल और खून से सनी चादर फारेंसिक लैब भेजे जा चुके हैं।

पुलिस ने घटनास्थल से मिले साक्ष्य और पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों का बयान भी दर्ज किया है। पुलिस ने विवेचना में बिल्कुल साफ कर दिया है कि सौरभ की हत्या में किसी भी तीसरे शख्स का हाथ नहीं है। पुलिस के मुताबिक ड्रम, चाकू और दवा मुस्कान लेकर आयी थी। वहीं साहिल ने शव को काटकर ड्रम में सीमेंट के घोल में जमा देने की योजना बनायी थी।

Tags:    

Similar News