Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के SCRIET में ‘अप्रैल कूल’ दिवस का आयोजन
Meerut News: यह विशेष दिवस संस्थान के केमिकल विभाग द्वारा बीते चार वर्षों से मनाया जा रहा है, जिसकी परिकल्पना समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए की गई थी।;
Meerut News (Image From Social Media)
Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के सर छोटू राम इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एससीआरआईईटी) के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2025 को ‘अप्रैल कूल’ दिवस का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने बताया कि यह विशेष दिवस संस्थान के केमिकल विभाग द्वारा बीते चार वर्षों से मनाया जा रहा है, जिसकी परिकल्पना समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई थी।
इस वर्ष भी यह आयोजन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल के निर्देशन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर अमन कुमार एवं इंजीनियर प्रत्युष उपाध्याय रहे। साथ ही, इंजीनियर प्रवेश कुमार, इंजीनियर जे. आर. बेंथम, डॉक्टर प्रवीन कुमार ने भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में रसायन अभियांत्रिकी विभाग के अनेक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान में पेड़ पौधों की देखरेख करने वाले कर्मचारी श्री शिव कुमार जी एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने परिसर को हरित एवं आकर्षक बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
‘अप्रैल कूल’ दिवस समाज को ‘अप्रैल फूल’ की धारणा से हटकर कुछ अच्छा, रचनात्मक और प्रेरणादायक देने का संदेश देता है। इस अवसर पर वृक्षारोपण, जल संरक्षण जागरूकता अभियान और विभिन्न रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और संकाय सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग दो दर्जन (24) फलदार और छायादार किस्म के पौधे लगाए गए, जिसमें आम, अमरूद, नीम, पीपल, जामुन एवं अन्य महत्वपूर्ण किस्म शामिल थे।
विभाग का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय पहल है, जो विश्वविद्यालय के सतत विकास और हरित भविष्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।