Meerut News: अब अंतरजनपदीय चोर लुटेरों के गिरोह की होगी पहचान, ऑपरेशन में इसे मिला गैंग--20 नाम

Meerut News: परिक्षेत्र स्तर पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन पहचान” के अन्तर्गत चोर/लुटेरो का अंतर्जनपदीय गैंग अब –20 के नाम से जाना जाएगा। इस गिरोह का लीडर हापुड़ जनपद निवासी राजा उर्फ जावेद है।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-02-23 20:01 IST

Meerut News

Meerut News:  जिले में लूट और चोरी जैसी वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। परिक्षेत्र स्तर पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन पहचान” के अन्तर्गत चोर/लुटेरो का अंतरजनपदीय गिरोह अब गैंग –20 के नाम से जाना जाएगा। इस गिरोह का लीडर हापुड़ जनपद निवासी राजा उर्फ जावेद है।

डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी द्वारा अन्तर्जनपदीय चोर/लुटेरा गैंग की गतिविधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु परिक्षेत्र स्तर पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन पहचान” के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड़ की संस्तुति के आधार पर गैंग लीडर राजा उर्फ जावेद(22) पुत्र सरफराज उर्फ सरफू निवासी मौहल्ला फूलगढी थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ व इसके साथी सदस्यों अरबाज (21) पुत्र रफीक खान निवासी ग्राम मौहम्मदपुर रूस्तमपुर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड हाल पता आशी बैंड वाली पुलिया के पास मौ0 मोती कालोनी थाना हापुड नगर जनपद हापुड, फैजान(22) पुत्र सादाब निवासी कन्जरो वाला मौहल्ला कोटला सादात थाना हापुड देहात जनपद हापुड,अजय सिंह (24) पुत्र राजवीर सिंह सिगंली गर्ग निवासी ग्राम बसरत थाना घरौंदा जनपद करनाल (हरियाणा) हाल संजय नगर थाना घरौंदा जनपद करनाल (हरियाणा) को परिक्षेत्र स्तर पर ‘‘इन्टर डिस्ट्रिक गैंग’’ (चोर/ लुटेरा गैंग) के रूप में पंजीकृत कर आई0डी0 नंबर 20 पर सूचीबद्ध किया गया है।

डीआईजी के अनुसार यह गैंग संगठित गिरोह बनाकर जनपद हापुड़ के अलावा अन्य जनपदों में चोरी/ लूट जैसे अपराध कारित करके अवैध धनोपार्जन करता है। इस गिरोह के सदस्य जनपद हापुड, मेरठ, बुलन्दशहर, कमिश्नरेट गाजियाबाद में चोरी/ लूट जैसे अपराधो में संलिप्त है। गैंग लीडर राजा उर्फ जावेद व इसके सदस्यो के विरुद्ध जनपद हापुड़ के अलावा अन्य जनपदो में विभिन्न अभियोग पंजीकृत है। पुलिस के अनुसार गैंग लीडर राजा उर्फ जावेद के खिलाफ चोरी और लूट के हापुड़, थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद,थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर में मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा जनपद हापुड़ में धारा ¾ गुण्डा अधिनियम में मुकदमा दर्ज है। इसके गैंग के सदस्यों पर भी मेरठ परिक्षेत्र के विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News