Block Pramukh Shapath : एक क्लिक में जानिए ब्लॉक प्रमुख शपथ समारोह से जुड़ी सारी खबरें
बलिया: ब्लॉक प्रमुखों का शपथ
रायबरेली: 18 ब्लॉक प्रमुखों और 1301 बीडीसी सदस्यों ने ली शपथ
अमेठी में संपन्न हुआ ब्लाक प्रमुखों वा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण
सोनभद्र: 10 ब्लॉक प्रमुखों ने ली शपथ
ब्लाक राजपुर परिसर का मामला
कानपुर देहात : शपथ ग्रहण के दौरान सोशल डिस्टेन्स की उड़ाई गयी धज्जिया। नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख राकेश कटियार को ब्लाक परिसर में एसडीएम मे कराई शपथ ग्रहण। सैकड़ों की तादाद में समर्थकों का लगा रहा जमावड़ा। शासन से रोक के बावजूद समूचे कस्बे में निकाला गया जुलूस। जुलूस के दौरान यातायात रहा बाधित राहगीरों को उठानी पड़ी परेशानी।
शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
सीतापुर : ब्लॉक प्रमुखों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न। 19 ब्लाकों में कराया गया शपथ ग्रहण समारोह। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए दिलाई गई शपथ। सुरक्षा व्यवस्था के रहे कड़े इंतजाम।
ब्लॉक प्रमुख पद की शपथ दिलाई
चोपन विकास खंड परिसर में ब्लॉक प्रमुख को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। ओबरा एसडीएम जैनेन्द्र सिंह ने दिलाई शपथ। मुख्य अतिथि के रूप में ओबरा विधायक संजीव सिंह गोंड़ हुए मौजूद। ब्लॉक प्रमुख ने शपथ लेने के पश्चात क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिलाई शपथ। सुरक्षा को लेकर प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तीवारी मय फोर्स मौजूद हुए।
सोनभद्र के चोपन में शपथ ग्रहण
सोनभद्र के चोपन में ब्लाक प्रमुख पद का शपथ ग्रहण करती लीला देवी गोंड़। लीला ओबरा विधायक संजीव गोंड़ की है पत्नी।
बुलंदशहर के 16 ब्लॉकों में दिलायी गयी शपथ
बुलंदशहर : यूपी के बुलंदशहर में 16 ब्लॉकों के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों को तहसीलदारों व BDO ने दिलायी गयी पद व गोपनीयता की शपथ। शपथ ग्रहण के बाद प्रमुखों ने किया कार्यभार ग्रहण, की BDC व ग्राम प्रधानों की पहली बैठक।
कूडेभार ब्लाक पर मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
ब्लाक प्रमुख शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे जिला अध्यक्ष आर ए वर्मा, भाजपा के कद्दावर नेता सुल्तानपुर विधायक सूर्यभान सिंह, काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष संत बख्श सिंह चुन्नू, विधायक सीताराम वर्मा कूडेभार ब्लाक पर मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह सोनू ने किया स्वागत। संगठन के पूर्व महामंत्री शशिकांत पांडेय समेत क्षेत्रीय नेता मौजूद हुए।