Raebareli News: डीएम और एसपी को खुली चुनौती देनेवाला पुलिस के जाल में फंसा
Raebareli News: डीएम एसपी को खुली चुनौती देने और विधायक व पुलिस वालों के लिये अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।;
Raebareli News
Raebareli News: पुलिस ने फेसबुक लाइव कर डीएम एसपी को खुली चुनौती देने और विधायक व पुलिस वालों के लिये अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मामला ज़िले के चर्चित अर्जुन पासी हत्याकाण्ड मामले से जुड़ा है। इस मामले में रायबरेली के सांसद राहुल गांधी भी मृतक के घर गए थे। बीते अगस्त माह में नसीराबाद थाना इलाके के पिछवरिया में दलित युवक अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या हुई थी। हत्या के बाद भीम युवा संगठन ने जमकर धरना प्रदर्शन किया था। धरना प्रदर्शन के दौरान सलोन के भाजपा विधायक अशोक कोरी पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें भीम युवा संगठन के मुखिया देवेंद्र भीमराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
भीमराज को उठाये जाने के बाद उसके भाई शैलेन्द्र कुमार ने फेसबुक लाइव कर रायबरेली ज़िले के डीएम एसपी को खुली चुनौती देते हुए पुलिस वालों व भाजपा विधायक के लिये अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। पुलिस को तब से ही शैलेन्द्र कुमार की तलाश थी। पुलिस ने आज शैलेन्द्र कुमार को उसके अमेठी जिले में फुरसतगंज थाना इलाके से उठाकर गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं दूसरा मामला है जमीन कब्जे के मामले में समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन ने बागी विधायक मनोज पांडे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने कई पीड़ित परिवारों की जमीन कब्जा ली है, जिस पर जिला प्रशासन ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है।इस मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर एक 11 सदस्यीय टीम ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष आर के निर्मल ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बयान दिया है।
इस मामले में जिले की प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष रंजन चौधरी समेत दर्जनों पीड़ित परिवार ने विकास भवन में धरना प्रदर्शन किया था और विधायक के खिलाफ जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया था।वहीं ऊंचाहार विधायक का कहना है कि यह सब आरोप निराधार है हमारी छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह के खड़यंत्र किया जा रहे है हमने किसी की जमीन 1 इंच कब्जा नहीं की है।