Raebareli News: पूर्व मंत्री मनोज पांडे पर भूमि खरीद शिकायत का मामला: सरकारी जांच में मिली क्लीन चिट, क्या है पूरा मामला
Reaebareli News: विधायक मनोज कुमार पांडे पर भूमि खरीद की शिकायत सरकारी जांच में निराधार पाई गई है। राजस्व की टीम शिकायत पर जमीन खरीद की जांच करने पहुंची।;
Raebareli News
Raebareli News: सपा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री और ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडे पर भूमि खरीद को लेकर की गई शिकायत सरकारी जांच में निराधार साबित हुई है। राजस्व विभाग की टीम ने शिकायत के आधार पर जांच की, लेकिन यह मामला राजनीतिक साजिश का हिस्सा निकला।
ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष रोहनिया राकेश पासी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगतपुर के के पटेल और पूर्व प्रधान राजेन्द्र कुमार पटेल ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जांच रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव के संदर्भ में विधायक मनोज पांडे के खिलाफ राजनीतिक साजिश रची गई थी, जिसका पर्दाफाश अब हो गया है।
जमीन की खरीद पर पूरी जांच रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक विधायक मनोज पांडे ने ऊंचाहार के जगतपुर ब्लॉक स्थित टांगन गांव में विवादित जमीन खरीदी थी। इस जमीन का कुल क्षेत्रफल 0.3850 हेक्टेयर है, जिसमें 21 खातेदार हैं। विधायक ने दो चरणों में इस जमीन की खरीदारी की थी। पहली खरीदारी 22 अगस्त 2024 को 0.1034 हेक्टेयर की हुई थी और दूसरी खरीदारी 31 अगस्त 2024 को 0.198 हेक्टेयर की। जांच में यह पाया गया कि विधायक का कब्जा पूरी तरह से वैध है।
शिकायतकर्ताओं के पास नहीं थे ठोस सबूत
वहीं जांच टीम में 11 सदस्य शामिल थे और शिकायतकर्ता बैजनाथ व अमृतलाल को भी जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे मौके पर नहीं पहुंचे। इससे यह स्पष्ट हुआ कि उनके पास विधायक के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं थे। साथ ही यह भी पता चला कि विधायक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज और अनुमतियां थीं, जिनका रजिस्टर्ड एग्रीमेंट भी पहले से ही हो चुका था। तो वहीं जांच रिपोर्ट में यह पाया गया कि विधायक मनोज पांडे के द्वारा खरीदी गई जमीन पूरी तरह से वैध थी और उनके कब्जे का कोई कानूनी विवाद नहीं था। उन्हें पूरी तरह से क्लीन चिट दी गई है, और यह मामले में शिकायतकर्ता पक्ष की कोई गलती नहीं पाई गई।