Raebareli News: जन्म प्रमाणपत्र में छेड़छाड़ कर नाबालिग को बना दिया बालिग
Raebareli News: रायबरेली में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के बाद ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। यहां जनसुविधा केंद्र संचालक ने जन्म प्रमाणपत्र में छेड़छाड़ कर नाबालिग को बालिग बना दिया है।;
minor was made an adult by tampering with birth certificate (Social media)
Raebareli News: रायबरेली में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के बाद ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। यहां जनसुविधा केंद्र संचालक ने जन्म प्रमाणपत्र में छेड़छाड़ कर नाबालिग को बालिग बना दिया है। नाबालिग से बालिग बने ऐसे लोग न केवल सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं बल्कि जन्म प्रमाणपत्र से बने आधार कार्ड पर वोट तक डाल रहे हैं। मामला ऊंचाहार तहसील के रोहनिया ब्लॉक का है। यहां उमरन बाजार के एक जनसुविधा केंद्र संचालक ने नाबालिग लोगों के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी कर दिए।
नाबालिग से फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के जरिये बालिग बने ऐसे लोगों ने उसी को दिखाकर आधार कार्ड बनवा लिया। इसी आधार कार्ड से ऐसे नाबालिग से बालिग बने लोग आवास, पेंशन समेत कई मतधिकार तक का प्रयोग कर रहे हैं। यहां के रहने वाले अमन सिंह ने प्रमाण सहित पूरे मामले की शिकायत डीएम से की थी।
मामला डीएम के संज्ञान में आते ही जांच तो शुरू हो गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हम बता दें कि पिछले साल ऐसा ही मामला सलोन तहसील के कई गावों में सामने आया था। उस मामले में भी जन सुविधा केंद्र संचालक जीशान ने ग्राम विकास अधिकारी से मिलीभगत कर 50 हज़ार से ज्यादा फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी कर दिए थे। उस मामले में कई ऐसे लोगों के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र भी जारी हुए थे जिनका यहां से कोई वास्ता ही नहीं था। इस मामले में भी ठीक से जांच हुई तो बड़ा मामला ही निकल कर सामने आएगा।