Raebareli News: महाप्रतापी राणा सांगा के सम्मान में भव्य प्रदर्शन

Raebareli News: नगर अध्यक्ष नवजीत सिंह ने कहा कि राणा सांगा का इतिहास वीरता और बलिदान से भरा हुआ है और हमें उनके त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।;

Update:2025-03-29 18:26 IST

Raebareli News (Image From Social Media)

Raebareli News: जनपद में महाप्रतापी राणा सांगा के सम्मान में सवर्ण आर्मी ने भव्य प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और युवाओं ने सुपरमार्केट में महाराणा सांगा की मूर्ति लगवाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा। नगर अध्यक्ष नवजीत सिंह ने कहा कि राणा सांगा का इतिहास वीरता और बलिदान से भरा हुआ है और हमें उनके त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

पूर्व नगर अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने कहा कि ऐसे सूरमाओं से ही हमारा समाज त्याग और बलिदान सीखता है। इस अवसर पर कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वही समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा पर की गई टिप्पणी को अभद्र और अमर्यादित बताते हुए सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन स्वर्ण आर्मी द्वारा आज जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा गया।

इस पत्र के माध्यम से कहा गया कि सांसद रामजीलाल द्वारा देश के महान योद्धा व महापुरुष महाराणा सांगा के बारे में अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी की गई है। जिससे सवर्ण समाज के साथ सभी राष्ट्रवादी हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई है। इसके कारण समाज में काफी रोष व्याप्त है।सवर्ण आर्मी रायबरेली समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा किए गए इस कार्य की घोर निंदा करती है। और उनके सदस्य समाप्त करने की मांग भी करती है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह फौजी, अरुणेंद्र सिंह समन्वयक व विस्तारक सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News