Raebareli News: सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष के पूरे होने पर तीन दिवसीय विकास उत्सव, मंत्री राकेश सचान ने किया शुभारंभ
Raebareli News: शहर के रतापुर चौराहे पर स्थित सामुदायिक केंद्र में तीन दिवसीय एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिनमें सभी विभागों के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को प्रदर्शित किया गया।;

Raebareli News (Image From Social Media)
Raebareli News: उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष के पूरे होने पर प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान के द्वारा तीन दिवसीय विकास उत्सव कार्यक्रम शुभारंभ किया गया शहर के रतापुर चौराहे पर स्थित सामुदायिक केंद्र में तीन दिवसीय एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिनमें सभी विभागों के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को प्रदर्शित किया गया।
प्रदेश सरकार के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आर्थिक सशक्तिकरण और समृद्धि के नए मापदंड स्थापित कर रहा है महेश 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश में अपने सकल राज्य घरेलू उत्पाद को दोगुने से भी अधिक कर दिया है वहीं देश के जीडीपी में भी उत्तर प्रदेश अब दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है मुख्यमंत्री के नेतृत्व का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बन गया है चाहे बुनियादी ढांचे का विकास हो औद्योगिकरण, आर्थिक सुधार, डिजिटल परिवर्तन और व्यापारिक अनुकूल माहौल और निवेश प्रोत्साहन जैसी नीतियों के माध्यम से आर्थिक मजबूती की और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है वही पिछले 8 वर्षों में पारदर्शिता बड़ी है अंत्योदय से उन्नत अर्थव्यवस्था, ईज ऑफ लिविंग से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, कृषि से लेकर गरीब कल्याण, आस्था से आजीविका, शिक्षा से स्वालंबन, संस्कृति से समृद्धि और महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ते हुए विकसित उत्तर प्रदेश की आधारशिला रखी गई है वहीं नीति आयोग ने भी उत्तर प्रदेश को अपना वित्तीय अनुशासन बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में भी रखा है।
मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा की जो सड़के सही नहीं हुईं है उनको बरसात से पहले ठीक करा दिया जाएगा और जिला अस्पताल में जिन लोगों को पैसा नहीं मिल रहा था वह भी मिल जाएगा इसके लिए डीएम को बोल दिया गया है। सरकार के पास पैसा आ गया है। जल्द ही सारे कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।