Meerut News: प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों का किया जाएगा प्रदर्शन, Raebareli में नोडल अधिकारी ने लिया जायजा

Meerut News: प्रदेश सरकार के आठ वर्ष तथा केन्द्र सरकार के दस वर्ष की उपलब्धियो, जनकल्याणकारी योजनाओ और परियोजनाओ की समस्त विभागो की प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी।;

Update:2025-03-22 22:22 IST

Meerut News

Meerut News: प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी शनिवार को सरकारी प्रवक्ता ने दी।

 एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह ने बताया कि जनपद स्तरीय कार्यक्रम चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित किया जायेगा, जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री होंगे। जनपद मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में त्रिदिवसीय मेले का उद्घाटन किया जायेगा। उन्होने सीडीओ को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त विभागीय अधिकारियो का दायित्व निर्धारित करते हुये कार्यक्रम का सफल आयोजन कराये।

जिलाधिकारी ने बताया कि मेले में प्रदेश सरकार के आठ वर्ष तथा केन्द्र सरकार के दस वर्ष की उपलब्धियो, जनकल्याणकारी योजनाओ और परियोजनाओ की समस्त विभागो की प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन कराया जायेगा। मेले में विभिन्न विभागो के स्टॉल, सरकार की लाभकारी योजनाओ का लाभ देने हेतु पंजीकरण स्टाल तथा पारंपरिक व्यंजनो के प्रदर्शन हेतु फूड कोर्ट लगाया जायेगा। तीनो दिन विभिन्न महत्वूपर्ण मुद्दो पर विशेषज्ञ वक्ताओ की विचार गोष्ठी आयोजित होगी। 

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नोडल अधिकारी ने रायबरेली में लिया जायजा

रायबरेली योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर आगामी 25 से 27 मार्च तक ज़िलों में लगने वाली तीन दिवसीय प्रदर्शनी की तैयारियों का जायज़ा लेने आज ज़िले के नोडल अधिकारी रायबरेली पहुंचे। यहां अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सरकार के सेवा सुरक्षा और सुशासन मिशन को आगे बढ़ाने ओर ज़ोर देते हुए उन्होंने इस कार्य को उत्साह से संपन्न कराये जाने का निर्देश दिया है। इस दौरान हाल ही में सीईओ इन्वेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश का नाम लिए बिना उसकी मिसाल देते हुए कहा कि वन ट्रिलियन एकोनॉमी के लक्ष्य को पूरा करने में कोई भी आड़े आये तो उसके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।


इस दौरान ज़िले के नोडल अधिकारी एल वेंकटेशवरवर लू ने डीएम और एसपी को सम्बोधित करते हुए यह भी कहा कि प्रदेश में युवाओं की भागीदारी बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अधिकारी आपस में मीटिंग न कर उन्हें भी बुलाएँ जिन्होंने किसी उद्योग या व्यापार के माध्यम से सफलता हासिल की है।

वही प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वरलू से फिर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रदीप अग्रवाल की शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि जांच करके जरूर से जरूर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गाली देने वाले मामले में कहा कि अगर गाली दी है तो पहली बात तो डॉक्टर को गाली देना ही नहीं चाहिए, वह भगवान के रूप में अगर ऐसा किया है तो बहुत गलत है, इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News