Meerut Murder Case Update: मां-बाप नहीं लड़ेंगे मेरा केस..., जेल में मुस्कान ने जेलर से लगायी गुहार

Meerut Murder Case Update: सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट वीरेश राज शर्मा ने बताया कि तीन दिन पहले साहिल और मुस्कान को जेल लाया गया। जब भी कोई बंदी जेल लाया जाता है तो उससे पहले उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाता है।;

Update:2025-03-23 13:35 IST

saurabh murder case

Meerut Murder Case Update: मेरठ के मुस्कान और साहिल ने जिस तरह से सौरभ की हत्या की। उसकी चर्चा देष ही नहीं पूरी दुनिया में हो रही है। इस हत्याकांड ने सभी को झकझोंर कर रख दिया है। फिलहाल दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं और दोनों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। बताया जा रहा है कि जेल में दोनों की हालत ठीक नहीं है। वे नशे के आदी हैं। इसलिए नशे की उन्हें तलब है और वह खाना भी नहीं खा रहे हैं।

वहीं जेल प्रशासन ने नशा छुड़वाने के लिए दवाइयों और काउंसलिंग की मदद ली है। जेल में बंद मुस्कान ने पुलिस से कहा है कि उसके घरवाले उससे काफी नाराज हैं और वह उसका केस बिल्कुल भी नहीं लड़ेंगे। ऐसे में उसे सरकारी वकील दिलाया जाए। चूंकि हर कैदी का अधिकार होता है उसका पक्ष रखने के लिए वकील मिले। इसके चलते जेल प्रशासन की तरफ से सरकारी वकील के लिए न्यायालय को पत्र भेजा जा रहा है।

दोनों ने की थी पास के बैरक में रखने की मांग

सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट वीरेश राज शर्मा ने बताया कि तीन दिन पहले साहिल और मुस्कान को जेल लाया गया। जब भी कोई बंदी जेल लाया जाता है तो उससे पहले उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाता है। साहिल और मुस्कान के मेडिकल जांच में यह पाया गया कि दोनों नशे के आदी हैं। इसलिए जेल में उन्हें नशा नहीं मिल सकता। दोनों की नशा मुक्ति केंद्र के जरिए काउंसिलिंग करायी जा रही है। साथ ही दवाइयां भी दी जा रही है। वहीं जेल पहुंचते ही मुस्कान और साहिल ने मांग की थी कि उन्हें पास के बैरक में रखा जाए।

उन्होंने बताया कि कारागार की व्यवस्था के मुताबिक पुरूष और महिला बंदी को अलग-अलग बैरक में रखा जाए। इसलिए दोनों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। उन्हें इस संबंध में समझाया गया तो वह मान भी गए। उन्होंने बताया कि मुस्कान की मांग पर सरकारी वकील के लिए पत्र भेजा जा रहा है। लेकिन अभी तक साहिल ने सरकारी वकील को लेकर कोई फैसला नहीं किया है।

उसका कहना है कि घरवाले केस की पैरवी करेंगे। अगर वे नहीं केस लड़ेंगे तब बताया जाएगा। जेल की सुरक्षा के बावत उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों और जेलरों के जरिए उन पर पूरी नजर रखी जा रही है। साथ ही आम कैदियों से कहा गया है कि वे उनसे केस को लेकर ज्यादा बातचीत न करें।

मुस्कान के पिता पहले ही कर चुके हैं किनारा

मुस्कान के माता-पिता ने पहले ही अपनी बेटी से किनारा कर लिया है। उन्होंने उसका केस लड़ने से भी साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि सौरभ अच्छा पति था। उनकी बेटी ही गलत थी। उल्लेखनीय है कि सौरभ लंदन में जॉब करता था। वह बीते फरवरी माह में घर लौटा था।

वापस आने के बाद सौरभ को मुस्कान और साहिल के संबंध के बारे में पता चल गया था। जिसके बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मौत के घाट उतार दिया और फिर शव के टुकड़ों को ड्रम में सीमेंट के घोल में छिपा दिया। पति की हत्या करने के बाद मुस्कान प्रेमी साहिल के साथ मनाली घूमने चली गयी। मनाली से लौटने के बाद सौरभ की हत्या का खुलासा हुआ।

Tags:    

Similar News