Meerut News: क्शन मोड में मेरठ पुलिस… सड़क पर न पढ़ी जाए नमाज, अलविदा जुमा व ईद-उल-फितर त्योहार को लेकर डीआईजी ने दिए सख्त निर्देश

Meerut News: इस बार भी अलविदा जुमा व ईद-उल-फितर की नमाज सड़कों पर नहीं की जाएगी। इसके अलावापरम्परा से हट कर कोई आयोजन नहीं किया जा सकेगा।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-03-23 14:17 IST

Meerut News

Meerut News: मेरठ में इस बार भी अलविदा जुमा व ईद-उल-फितर की नमाज सड़कों पर नहीं की जाएगी। इसके अलावापरम्परा से हट कर कोई आयोजन नहीं किया जा सकेगा। इसके लिएथाना प्रभारी व चौकी इचांर्ज की जवाबदेही तय की जाएगी। इसको लेकर डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नैथानी द्वारा कानून एवं व्यवस्था के दृष्टिगत परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए है।

अलविदा जुमा व ईद-उल-फितर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु डीआईजी रेंज द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि संवेदनशील और मिश्रित क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाए। इसके साथ पैदल गश्त भी किया जाए। प्रत्येक मस्जिद में ईद-उल-फितर पर्व की पूर्व रात्रि में सतर्क दृष्टि रखी जाये ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की अफवाहें मस्जिदों अथवा उसके आस-पास न फैलायी जायें इस हेतु नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों का भी सहयोग लिया जाये।

निर्देशों में कहां गया है कि रमजान माह के अन्तिम शुक्रवार (अलविदा जुमा) एवं ईद-उल-फितर के दिन होने वाली नमाजों के समय पर्याप्त एवं प्रभावी पुलिस प्रबन्ध किया जाये। इन दोनों दिनों में मुस्लिम सम्प्रदाय के अधिकांश सदस्य मस्जिद में नमाज अदा करने के पश्चात एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं। ऐसी सभी मस्जिदों के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर विशेष रूप से सतर्क दृष्टि रखी जाये।‌ इसके अलावा सोशल मीडिया माध्यमों पर आपत्तिजनक/भडकाऊ पोस्ट करने वालो पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। डीआईजी कार्यालय के अनुसार ईद-उल-फितर के अवसर पर परिक्षेत्र के चारो जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत एवं हापुड़ में कुल 471 ईदगाह तथा 1370 मस्जिदों में नमाज अदा की जायेगी, जिसमे जनपद मेरठ मे 164 ईदगाह व 515 मस्जिद, बुलन्दशहर मे 155 ईदगाह व 590 मस्जिद, बागपत मे 68 ईदगाह व 195 मस्जिद तथा जनपद हापुड़ मे 84 ईदगाह व 70 मस्जिदो मे नमाज अदा की जायेगी।

डीआईजी ने बताया कि त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतू परिक्षेत्र की सभी जनपदीय पुलिस द्वारा पीस कमेटी/ धर्म गुरू/ शांति समिति/ संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ 123, अन्य विभाग जैसे नगर निगम, स्वास्थय, विद्युत विभाग आदि के साथ 113 एवं आयोजको/ संचालको के साथ 114 गोष्ठियां आयोजित कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि परिक्षेत्र में कुल 205 स्थानो को संवेदनशील/ हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है, जिसके सुरक्षार्थ 23 जोन, 79 सैक्टर एवं 64 क्यूआरटी स्थापित की गई है।

डीआईजी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार क्योंकि रमजान माह के दौरान ही नवरात्र भी प्रारम्भ हो रहे है, ऐसे में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में समुचित पुलिस प्रबन्ध कर सतर्क दृष्टि रखी जाए। नवरात्र तथा ईद के आयोजन/कार्यक्रम जहाँ एक स्थान व एक समय पर आयोजित होना हो वहाँ आयोजको से वार्ता कर पूर्व से योजना बनाकर समुचित पुलिस प्रबन्ध किए जाए। नमाज के समय आस पास स्थित दूसरे सम्प्रदाय के धार्मिक स्थलों आदि पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों को लेकर आयोजकों से पूर्व में ही वार्ता कर ली जाए ।रमजान माह के अन्तिम सप्ताह में बड़ी संख्या में महिलायें एवं बच्चें बाजारों में अपनी आवश्यकतानुसार वस्तुए क्रय करने के लिये निकलते हैं इसके दृष्टिगत बाजारो व मॉल मे विशेष सतर्कता बरती जाये ।

स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों/कर्मचारियों को समसामयिक सूचना के प्रति सतर्क कर दिया जाये। विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाय एवं अभिसूचना इकाईयों के माध्यम से प्राप्त होने वाली लाभप्रद सूचनाओं के आधार पर समय रहते प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। समस्त जनपदों में पोस्टर पार्टी का गठन कर प्रातःकाल समस्त धार्मिक स्थलों की नियमित चैकिंग सुनिश्चित की जाये।

Tags:    

Similar News