Meerut News: ऑपरेशन त्रिनेत्र बना अपराधियों का काल, तमाम बड़े मामलों का खुलासा

Meerut News: मेरठ परिक्षेत्र की बात करें तो इस साल अभी तक ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से परिक्षेत्र के जनपदो में करीब 150 घटनाओं का सफलअनावरण किया गया है ,जिसमें 31 घटनाएं प्रमुख हैं।;

Update:2025-03-24 19:23 IST

Meerut News (Image From Social Media)

Meerut News: अपराध की रोकथाम और सुरक्षा सुनिश्चित करने चौक-चौराहों और प्रमुख स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इन कैमरों की मदद से पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाब हो रही है। इससे अपराध दर में कमी आई है। मेरठ परिक्षेत्र की बात करें तो इस साल अभी तक ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से परिक्षेत्र के जनपदो में करीब 150 घटनाओं का सफलअनावरण किया गया है ,जिसमें 31 घटनाएं प्रमुख हैं।

डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नैथानी द्वारा की गई समीक्षा में पता चला है कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से परिक्षेत्र के जनपद में अपराध नियन्त्रण, अपराध के अनावरण, अराजक/ अपराधिक तत्वो पर निगरानी रखने आदि में व्यापक मदद मिल रही है। इसके माध्यम से जनपदीय पुलिस द्वारा हत्या, लूट, चोरी, छिनैती, ठगी आदि घटनाओ का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तो की धरपकड एवं माल बरामदगी की गयी है। डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नैथानी ने बताया कि मुख्यालय द्वारा प्रदेश स्तर पर चलाये गये “ऑपरेशन त्रिनेत्र” अभियान के अन्तर्गत जन सहयोग के माध्यम से शहर एवं देहात क्षेत्रो में कैमरे अधिष्ठापित कराये गये है। परिक्षेत्र के जनपदो में अब तक 64106 कैमरे अधिष्ठापित कराये जा चुके है, जिसमें मेरठ में 31462, बुलन्दशहर में 13349, बागपत में 8785 व हापुड में 10510 कैमरे अधिष्ठापित हुए है।

डीआईजी के अनुसार हाल ही में घटित घटनाओ के अनावरण के क्रम में जनपद हापुड के थाना गढमुक्तेश्वर क्षेत्र में अज्ञात अभियुक्त द्वारा व्यक्ति की हत्या एवं जनपद बागपत के थाना दोघट में अज्ञात अभियुक्तो द्वारा महिला व उसकी बेटी को गोली मारकर घायल कर देने व जनपद बुलन्दशहर के थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्र में अज्ञात कार सवारो द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर देने आदि घटनाओ का सफल अनावरण ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत सीसीटीवी फुटेज से जनपदीय पुलिस द्वारा किया गया है।

इसी प्रकार जनपद हापुड के थाना हापुड देहात थाना परिसर में खडी मोटर साईकिल चोरी घटना, थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित गैस एजेंसी कर्मी से 03 लाख 21 हजार रूपये लूट की घटना तथा थाना हापुड नगर, थाना हापुड देहात, थाना पिलखुवा व जनपद मेरठ के थाना किठौर, थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत चेन एवं मोबाईल छिनैती की घटनाओ सहित अन्य चोरी, ठगी आदि घटनाओ का सफल अनावरण ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से करते हुए अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी की गई है।

Tags:    

Similar News