Saurabh Murder Case Update: आखिर क्यों हो रहा मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट? प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल लेकर जा सकती है पुलिस

Saurabh Murder Case Update: पुलिस के मुताबिक जेल में मुस्कान और साहिल को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। चूंकि दोनों नशे के आदी हैं। इसलिए दोनों को काफी परेशानियां हो रही हैं।;

Update:2025-03-24 10:23 IST

saurabh murder case

Saurabh Murder Case Update: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में सौरभ सिंह हत्याकांड ने सभी को झकझोंर कर रख दिया है। वहीं इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सभी की नजर इस हत्याकांड से जुड़े तथ्यों पर है। सौरभ को मौत के घाट उतारने और फिर शव के टुकड़ों को ड्रम में सीमेंट के घोल में जमा देने के आरोपी मुस्कान और साहिल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं। एक तरफ जहां मुस्कान के परिजनों ने उससे किनारा कर लिया है।

उनका साफ कहना है कि हमारा उससे कोई संबंध नहीं है। उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। वहीं परिजनों के अलग होने के बाद मुस्कान ने कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए सरकारी वकील की मांग की है। मुस्कान के बाद साहिल ने भी सरकारी वकील की मांग की है। दोनों की ओर से सरकारी वकील की मांग का पत्र आज कोर्ट में पेष किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी रिपोर्ट आ रही है कि मुस्कान का जल्द ही प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जाएगा।

नशे के आदी हैं मुस्कान और साहिल

पुलिस के मुताबिक जेल में मुस्कान और साहिल को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। चूंकि दोनों नषे के आदी हैं। इसलिए दोनों को काफी परेषानियां हो रही हैं। वह बार-बार नशे की मांग भी कर रहे हैं। उन्होंने जेल में आने के बाद से सही से खाना भी नहीं खाया है। दोनों की नशे की आदत छुड़ाने के लिए पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र का सहारा लिया है। पुलिस नशा मुक्ति केंद्र के जरिए दोनों की इस लत को छुड़ाने का प्रयास कर रही है।

साथ ही दोनों की कई जांचें भी करायी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि अब मुस्कान की प्रेग्नेंसी जांच भी करायी जाएगी। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि कारागार व्यवस्था के अनुसार जब भी कोई महिला बंदी जेल में आती है। तो उसकी मेडिकल जांचे करायी जाती है। ऐसे में मुस्कान की भी सात दिन बाद प्रेग्नेंसी की जांच करायी जाएगी।

मुस्कान-साहिल को हिमाचल लेकर जा सकती है पुलिस

14 दिन की न्यायिक हिरासत में चल रहे मुस्कान और साहिल को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक अभी सौरभ हत्याकांड को लेकर साहिल और मुस्कान से पूछताछ बाकी रह गयी है। साहिल के तंत्र क्रिया को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन को लिए दोनों आरोपियों को लेकर हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और कसोल भी जा सकती है।

Tags:    

Similar News