Meerut News: सौरभ हत्याकांड: जेल में मुस्कान और साहिल की रातें बैचेनी में करवटें बदल-बदल कर गुजर रही,किये पर पछतावा या फिर . . .
Meerut News: जेल सूत्रों की मानें तो बुधवार को जेल के अंदर आने के बाद से उनके मुस्कान और साहिल ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं। दोनो की रातें करवटे बदल-बदल कर बीत रही हैं।;
Meerut News
Meerut News: अय्याशी की जिदंगी जीने के अभ्यस्त हो चुके मुस्कान और साहिल को जेल की चंद दिनो की जिंदगी ने ही तोड़ कर रख दिया है। जेल सूत्रों की मानें तो बुधवार को जेल के अंदर आने के बाद से उनके मुस्कान और साहिल ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं। दोनो की रातें करवटे बदल-बदल कर बीत रही हैं। दोनों खाने-पीने में भी ना-नुकुर कर रहे हैं। उनकी इस हालत पर कई तरह की बाते कहीं जा रही हैं जहां कुछ लोगो का कहना है कि जेल के अंदर आने के बाद उन्हें अपने किए पर पछतावा हो रहा है। उन्हें घटना बैचेन कर रही हैं इसलिए उन्हें नींद नहीं आ पा रही है। यही नहीं जेल में अपने परिवार के लोगो से मिलने के लिए भी दोनो बैचेन हैं। लेकिन,जैसा कि जेल सूत्रों का कहना है कि अभी तक जेल में दोनों से मिलने के लिए जेल में कोई भी परिजन और रिश्तेदार या परिचित नहीं पहुंचा है।
जेल अधिकारी इसकी वजह दोनो का नशेड़ी होना बताते हैं। अधिकारियों का कहना है कि जेल में आने के बाद जब उन्हें नशा नहीं मिला, तो उनकी हालत बिगड़ने लगी। दोनों को बेचैनी, घबराहट और दौरे पड़ने लगे। जैसा कि चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा का कहना है कि साहिल और मुस्कान दोनों काफी समय से नशा कर रहे हैं। इस कारण अब नशा न मिलने के कारण बेचैनी की दिक्कत हो रही है और रात को नींद भी नहीं आ रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल,दोनों बंदियों को अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाया। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दवाएं दीं। जेल प्रशासन ने मुस्कान को 12 नंबर बैरक और साहिल को 18 नंबर बैरक में रखा है। दोनों को जेल के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज दिया जा रहा है। डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं और धीरे-धीरे उनके शरीर से नशे का असर कम करने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि साहिल और मुस्कान नशा करते हैं। इसका खुलासा पुलिस जांच में भी हो चुका है। दोनो की ड्रग्स, शराब और बीयर का रोजाना सेवन करना आदत बन चुकी थी। नशा करने के बाद ही दोनों ने सौरभ के सीने में चाकू घोंपे थे और गर्दन भी अलग कर दी थी। साहिल के घर से तो बीयर की बोतलें भी बरामद की गई थीं।