Raebareli News: संविदा कर्मी को उठा बैठक कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Raebareli News: वीडियो बिजली विभाग के एसडीओ इंदु शेखर के दफ्तर का बताया जा रहा है। संविदा कर्मी को सज़ा सुनाने वाले भी यही एसडीओ इंदु शेखर हैं।;
Raebareli News (Image From Social Media)
Raebareli News: रायबरेली में बिजली विभाग में तैनात एसडीओ की हिटलर शाही का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एसडीओ साहब संविदाकर्मी से दफ्तर में कान पकड़ कर उठा बैठक करवा रहे हैं। एसडीओ साहब संविदाकर्मी को सज़ा सुनाकर खुद बड़े इत्मीनान से कम्यूटर पर काम कर रहे हैं। वीडियो बिजली विभाग के एसडीओ इंदु शेखर के दफ्तर का बताया जा रहा है। संविदा कर्मी को सज़ा सुनाने वाले भी यही एसडीओ इंदु शेखर हैं।
बताया जा रहा है कि एसडीओ साहब जब क्षेत्र में चेकिंग पर गए थे तो इन्हें सब कुछ ठीक ठाक मिला था। किसी ने इनके कान भर दिए थे कि सूरज भान ने उपभोक्ताओं को एलर्ट कर दिया था जिसकी वजह से सब ठीक ठाक मिला। बस साहब को गुस्सा आ गया और उन्होंने संविदा कर्मी को दफ्तर में बुलाया और करा दी उठा बैठक। इस मामले में सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर ग्रामीण ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को जांच सौंप दी है।
वही अगर बात की जाए तो संविदा कर्मियों ने ही बिजली विभाग के अधिक से अधिक कार्य संभाल रखे है। रात में खंभे चढ़ाना हो लाइन जोड़ना हो तमाम इस तरह के कार्य संविदा कर्मियों से लिए जाते है। कई संविदा कर्मी लाइन जोड़ते जोड़ते अपनी जान भी गंवा चुके है अब उनके साथ इस तरह का व्यवहार करना संविदा कर्मियों को रास नहीं आ रही है।
वही एसडीओ बिजली विभाग इंदु शेखर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह हमारा संविदा कर्मी नहीं है और हमारे यहां से जो टीम जाती है कार्रवाई करने के लिए बकायेदारों के ऊपर तो यह लाइनमैन गांव में जाकर सब की लाइन जोड़ देता था जिससे हमारा राजस्व कम पड़ रहा था इसीलिए आज इसको यहां पर बुलाकर समझाया गया है।