Raebareli News: कच्चे मकान की छत गिरने से महिला दर्दनाक की मौत
Raebareli News: शिवगढ़ थाना इलाके के असहन जगतपुर की है घटना वही इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है , जहां एक कच्चे मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई। यह घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के असहन जगतपुर गांव में हुई।;
Raebareli News
Raebareli News: कच्चे मकान की छत गिरने से मलबे में दबकर महिला की दर्दनाक मौत, नमाज़ पढ़कर अकेले ही भीतर के कमरे में गई थी अशरफ़ी बेगम, उसी दौरान छत गिरी जिसके मलबे मे दबकर दर्दनाक मौत हो गई अशरफी बेगम की, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शिवगढ़ थाना इलाके के असहन जगतपुर की है घटना वही इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है , जहां एक कच्चे मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई। यह घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के असहन जगतपुर गांव में हुई।
मृतका का नाम अशरफी बेगम बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह नमाज पढ़कर अकेले ही भीतर के कमरे में गई थीं, तभी अचानक छत गिर गई और मलबे में दबकर उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान कच्चा था और पुराना होने के कारण उसकी हालत खराब थी। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मकानों की मजबूती और रखरखाव पर ध्यान देने की जरूरत है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार से संपर्क कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में निर्माण सुरक्षा मानकों की कमी की ओर ध्यान खींचा है।अशरफी बेगम की मौत से उनके परिवार और आसपास के लोगों में शोक की लहर है।