Raebareli News: रेलवे स्टेशन पर मां से बिछड़ा 5 साल का बच्चा, मां ट्रेन में फंसी, स्टेशन मास्टर ने किया ये..

Raebareli News: हरचंदपुर रेलवे स्टेशन पर एक मां और उसके 5 माह के बच्चे के बीच की दूरी को स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से खत्म किया गया।;

Update:2025-04-03 18:34 IST

Raebareli News (Image From Social Media)

Raebareli News: हरचंदपुर रेलवे स्टेशन पर एक मां और उसके 5 माह के बच्चे के बीच की दूरी को स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से खत्म किया गया। घटना उस समय हुई जब संगीता पटेल अपने बच्चे को प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर सुलाकर पानी लेने प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर गई। इसी दौरान जनता एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आ गई। भीड़ के कारण संगीता प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाई। वह ट्रेन में चढ़कर दूसरे छोर से उतरने की कोशिश कर रही थी। लेकिन भीड़ के कारण वह ट्रेन से उतर नहीं पाई और ट्रेन के साथ ही चली गई।

स्टेशन मास्टर उपासना दुबे को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत बछरावां रेलवे स्टेशन को सूचित किया। वहां अनाउंसमेंट किया गया। संगीता ने अनाउंसमेंट सुना और आरपीएफ कार्यालय पहुंची। जीआरपी के साथ वह हरचंदपुर रेलवे स्टेशन लौटी, जहां उसे उसका बच्चा सौंप दिया गया। संगीता ने स्टेशन मास्टर को भगवान का रूप बताते हुए धन्यवाद दिया। स्टेशन मास्टर उपासना दुबे की इस सूझबूझ की क्षेत्र में चर्चा हो रही है और लोग उनकी सराहना कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News