Raebareli News: कमल श्रीवास्तव बने अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिलाध्यक्ष

Raebareli News: रायबरेली चित्रांश- महासभा में जिलाध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय सचिव का भी दायित्व संभालेंगे कमल श्रीवास्तव;

Update:2025-04-03 16:35 IST

Raebareli News (Image From Social Media)

Raebareli News: जनपद से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कायस्थ समाज को एकजुट करने व सामाजिक उत्थान की दिशा में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले और कदम बढ़ाते हुए अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा ने तत्काल प्रभाव से जनपद रायबरेली के कमल श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष मनोनीत करने के साथ ही राष्ट्रीय सचिव का भी दायित्व सौंपा है, कमल श्रीवास्तव के मनोनयन से जनपद के कायस्थ समाज में खुशी की लहर है।

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों होली मिलन समारोह के दौरान रायबरेली आये महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा ने कमल श्रीवास्तव को बड़ी जिम्मेदारी देने की घोषणा की थी, इसी क्रम में राष्ट्रीय प्रशासनिक सचिव राजन सक्सेना के अनुमोदन पर जिम्मेदारी सौंपी और विश्वास जताया है कि कमल श्रीवास्तव जिले से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक समाज को आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्तर पर मजबूत करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए संयोजक डा. विजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में महासभा की नयी कार्यकारिणी शीघ्र घोषित की जायेगी। डा0 श्रीवास्तव ने इस जिम्मेदारी के लिए अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मोहित श्रीवास्तव ने भी कमल श्रीवास्तव को जिला अध्यक्ष बनने पर मिठाइयां बताकर खुशी मनाई गई और कहा कि कमल श्रीवास्तव को अध्यक्ष बनने पर चित्रांश महासभा और भी मजबूती से काम करेगा। समाज सेवी वरुण तिवारी ने भी कमल श्रीवास्तव को अध्यक्ष बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि कमल श्रीवास्तव को अध्यक्ष बनने पर चित्रांश सभा और भी मजबूत होगी।

Tags:    

Similar News