Raebareli News: रायबरेली में मंदिर से मूर्ति चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार
Raebareli News: पुलिस ने मंदिर से प्राचीन मूर्ति चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्ज़े से राम सीता और लक्ष्मण की मूर्ति बरामद कर ली है। मूर्ति अति प्राचीन होने के चलते बेशकीमती बताई जा रही हैं।;
Raebareli News
Raebareli News: रायबरेली में पुलिस ने मंदिर से प्राचीन मूर्ति चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्ज़े से राम सीता और लक्ष्मण की मूर्ति बरामद कर ली है। मूर्ति अति प्राचीन होने के चलते बेशकीमती बताई जा रही हैं। मामला शिवगढ़ थाना इलाके का है। यहां कस्बे में ही कुटी मंदिर के नाम से भगवान राम सीता और लक्ष्मण जी का मंदिर है। बीती 26 मार्च को चोरों ने यहां से सीता राम और लक्ष्मण की मूर्ति चोरी कर ली थी।
शिवगढ़ थाने के पुलिस और एसओजी ने सैकड़ों सीसीटीवी खंगालने के बाद बाराबंकी के रहने वाले तीन चोरो को गिरफ्तार कर इनके कब्ज़े से चोरी की मूर्ति व अपराध में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक घटना अंजाम देने वाले चार में से तीन चोर गिरफ्तार कर लिए गए हैं जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। संजीव कुमार सिन्हा... एडिशनल एसपी
वही दूसरा मामला ऊंचाहार, का है अंधविश्वास के चक्कर में तांत्रिक ने बन्द कमरे में महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, महिला ने सास व ननद पर भी घटना में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का कहना है कि 30 मार्च को उसकी सास व ननद उसे ननद के घर गदागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक तांत्रिक के पास ले गयी, आरोप है कि तांत्रिक ने बन्द कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया और ये बात किसी को न बताये इसको लेकर जान से मारने की धमकी भी दी, पीड़िता ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देकर तांत्रिक समेत सास व ननद के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जायेगी।