Raebareli News: शोक संवेदना देने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी
Raebareli News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रायबरेली के लालगंज स्थित पान दरीबा स्थित पूर्व मंत्री के आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।;
शोक संवेदना देने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Photo- Social Media)
Raebareli News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने दिवंगत पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री गिरीश नारायण पांडे के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें ढांढस बंधाया। गौरतलब है कि बीती 28 मार्च को रायबरेली बीजेपी के आधार स्तंभ नेता गिरीश नारायण पांडेय का लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के अस्पताल में निधन हो गया था। इससे एक दिन पहले ही उनकी पत्नी का घर पर निधन हो गया था।
पार्टी गिरीश नारायण पांडेय के परिवार के साथ हमेशा खड़ी है- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
इसी सिलसिले में आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रायबरेली के लालगंज स्थित पान दरीबा स्थित पूर्व मंत्री के आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि पार्टी गिरीश नारायण पांडेय के परिवार के साथ हमेशा खड़ी है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि गिरीश नारायण पांडेय के निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है।
भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की पार्टी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विकास यात्रा में अग्रणी रहे दिवंगत आत्मा गिरीश नारायण पांडे जो बहुत ही कर्मठ थे और उनके लिए संवेदनाएं हैं उनके परिवार के लोगों के लिए सदैव भारतीय जनता पार्टी ने जो मार्ग उन्होंने दिखाया है वह बहुत ही स्मरणीय है।
बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम ने कहा कि पूजनीय गिरीश पांडे जी आज हमारे बीच नहीं रहे और उनकी धर्म पत्नी भी नहीं रही उनके लिए बहुत ही दुःखद क्षण है, भारतीय जनता पार्टी इस दुख की घड़ी में उनके पूरे परिवार के साथ है हमारे गिरीश नारायण पांडेय जी के उनके घर के रिश्ते थे भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें। वही इसके बाद स्वतंत्रता प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के घर पर पहुंचकर जिले के बारे में जानकारी भी ली।