Raebareli News: लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा,आठ लोग घायल
Raebareli News: लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर बछरावां के पास टोल प्लाजा के निकट हुआ। महाकुंभ से लौट रही एक इनोवा कार सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।;
Raebareli News: रायबरेली के बछरावां में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें आठ लोग घायल हो गए। यह हादसा लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर बछरावां के पास टोल प्लाजा के निकट हुआ। महाकुंभ से लौट रही एक इनोवा कार सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
घायलों में लखनऊ, निलमथा, इंदिरा नगर, गोरखपुर और महाराजगंज के निवासी शामिल हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए कुछ घायलों को जिला अस्पताल और लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
हादसे में कार में सवार सात लोग और सड़क पार कर रहे वृद्ध समेत कुल आठ लोग घायल हो गए। घायलों में लखनऊ के आशियाना निवासी देवी प्रसाद शर्मा (60), उनके पुत्र अभिषेक शर्मा (25), निलमथा निवासी अखिलेश कुमार उपाध्याय (57), इंदिरा नगर निवासी सर्वजीत तिवारी (63), गोरखपुर निवासी हरिद्वार मिश्रा (62), महाराजगंज के बृजमनगंज निवासी शिव शंकर शुक्ला (63), आशियाना निवासी यशवंत सिंह (63) और सड़क पार कर रहे चुरुवा निवासी रामखेलावन (70) शामिल हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रामखेलावन को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं हरिद्वार मिश्रा, शिव शंकर शुक्ला और सर्वजीत तिवारी को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
कोतवाल पंकज त्यागी ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई कि जायेगी।