सोनभद्र: 10 ब्लॉक प्रमुखों ने ली शपथ


सोनभद्र के सभी 10 ब्लाकों पर आयोजित समारोह में नवनिर्वाचित प्रमुखों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। चारों तहसीलों के एसडीएम और तहसीलदार ने ब्लॉकों पर प्रमुख को और प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया।
बता दें कि राबर्ट्सगंज में भाजपा के अजीत रावत और चतरा में भाजपा की शक्ति सिंह पटेल, बभनी में अपना दल (एस) की बेबी सिंह, म्योरपुर में अपना दल एस के मान सिंह गोंड़, दुद्धी में भाजपा की रंजना चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हुई थीं। शेष पांच ब्लॉकों में मतदान के जरिए निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हुई।


Update: 2021-07-20 09:24 GMT

Linked news