बुंदेलखंड की धरती को आज मिले उपहार से खुशी हुई ... ... Bundelkhand Expressway: PM मोदी ने किया उद्घाटन, बोले- UP का कोना-कोना नए सपनों के साथ दौड़ने को तैयार
बुंदेलखंड की धरती को आज मिले उपहार से खुशी हुई
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेस-वे उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान आगे कहा, 'जिस धरती ने अनगिनत शूरवीर पैदा किए। जहां की जमीन से खून में 'भारत भक्ति' बहती है। जहां के बेटे और बेटियों के पराक्रम तथा परिश्रम ने हमेशा देश का नाम रोशन किया। आज उस बुंदेलखंड की धरती को एक्सप्रेसवे का उपहार देते हुए अत्यंत ख़ुशी हो रही है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश का सांसद होने के नाते मुझे दोगुनी खुशी हो रही है।
Update: 2022-07-16 07:24 GMT