Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Voting LIVE: नक्शली प्रभावित इलाकों में मतदाताओं में जागा मताधिकार उत्साह
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में नक्शल प्रभावित इलाकों में जबदरस्त लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इन इलाकों अधिकतर वोटिंग प्रतिशत महेशा हर चुनाव में कम रहा है, लेकिन इस बार यहां की जतना कुछ अलग मूड है। वह नक्सल से तंग आकर विकास की धारा में चलना चाहती है। इस विधानसभा चुनाव में नक्सलियों के दौरा बहिष्कार के बाद भी कांकेर में 16.48 प्रतिशत वोटिंग, कबीरधाम में 12.51 प्रतिशत वोटिंग और 28 साल बात कोंडागांव में हो रहे चुनाव में 13.39 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं, कोंटा- 4. 21,बीजापुर- 4.5, दंतेवाड़ा- 10.1, चित्रकोट- 2.5, जगदलपुर- 6.41, बस्तर- 5.55, नारायणपुर- 11.00, केशकाल-12.8, भानुप्रतापुर- 16.9, अंतागढ़–17. 44, मोहला-मानपुर- 9.00, खुज्जी- 7.0, डोंगरगांव- 12.4, राजनांदगांव- 5.00, डोंगरगढ़- 9.0, खैरागढ़- 6.0, कवर्धा- 13.0 और पंडरिया – 12.00 फीसदी मत पड़ चुका है। यह डेटा सुबह 9 बजे तकयह डेटा सुबह 9 बजे तक का है।