Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Voting LIVE: नक्सलियों ने किए अब तक चार हमले
आज जब से वोटिंग शुरू हुई है, यह चौथा नक्सली हमला है। इसमें सबसे पहले हमला सुकमा आईईडी ब्लास्ट था। फिर सुकमा के मतदान केंद्र पर फायरिंग थी। उसके बाद नारायणपुर में मतदान केंद्र की तरफ बढ़ रहे नक्सली से मुठभेड़ और पखांजुर में मुठभेड़ हुई। इन सारे हमलों को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। इस हमले में एक जवान-एक किसान घायल हुए हैं।
Update: 2023-11-07 08:55 GMT