UP Global Investors Summit 2023 Live Updates in Lucknow: यूपी एक आशा और उम्मीद बन चुकी है, पीएम मोदी
UP Global Investors Summit 2023 Live Updates in Lucknow: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी के लिए स्नेह है, यूपी के लोगों के लिए जिम्मेदारी है क्योंकि मैं यहां से सांसद भी हूं। पिछले 5-6 सालों में यूपी ने नई पहचान बनायी है। आज यूपी एक आशा व उम्मीद बन चुकी है। भारत आज दुनिया के लिए ब्राइट स्पॉट तो यूपी भारत के ग्रोथ को ड्राइव करने वाला अहम नेतृत्व दे रहा। यहां के माइक्रो इकोनॉमिक फंडामेंटल को बारीकी से देखा जा रहा। पैंडमिक से निकलकर फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी कैसे बना। दुनिया मानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ती रहेगी। भारत के यूथ की सोच में बड़ा बदलाव दिख रहा है। भारत का नागरिक ज्यादा से ज्यादा विकास होते देखना चाहता है। दुनिया के बड़े-बड़े देशों की सामार्थ्य केवल यूपी में।
भारत में सोशल फिजिकल और डिजिटल इंफ्रा में जो काम हुआ उसका लाभ यूपी को भी मिला है। यूपी सोशली एंड फाइनेंसली केनक्टेड हो चुका है। सरकारी प्रक्रिया सरल हो रही है। भारत ऑउट ऑफ कंपल्सन नहीं बल्कि आउट ऑफ कनविक्शन रिफॉर्म करता है। नई वैल्यू और सप्लाई चैन विकसित करने के लिए यूपी नया चैंपियन बनकर उभर रहा है। पीएम ने कहा कि यह न्यू इंडिया के विकास को आगे बढ़ा रहा है। बिजली से लेकर कनेक्टिविटी तक हर क्षेत्र में सुधार हुआ है। राज्य का समग्र विकास हो रहा है। डिफेंस कॉरिडोर में मेड इन इंडिया डिफेंस इक्विपमेंट की डिमांड बढ़ रही है। अब सेना को भी देने के लिए प्रतिबद्ध है। फूड प्रोसेसिंग के लिए स्कीम लेकर आए हैं। इसका लाभ जनता को मिलेगा। सरकार का प्रयास है, कि इनपुट से लेकर पोस्ट हारवेस्ट मैनेजमंट तक किसानों के लिए बने। देशभर में स्टोरेज कैपिसिटी के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। छोटे निवेशकों के लिए बढ़िया मौका है। गंगा के किनारे दोनों ओर 5 किमी क्षेत्र में नेचुरल फॉर्मिंग शुरू हो गई। बायो इनपुट नेचुरल सिस्टम शुरू है, जो नेचुरल फॉर्मिंग में सहायता देगा।
आज उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता से है। उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर की पहल के परिणाम नजर आ रहे हैं। बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ेगा। इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड खर्च आज सरकार कर रही है और हर वर्ष इसको हम बढ़ा रहे हैं। इसलिए आपके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के नए मौके बन रहे हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा में भी निवेश के अनेक अवसर हैं। ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है उसमें मैं आपको विशेष तौर पर आमंत्रित करता हूं। इस बार बजट में हमने 35,000 करोड़ रुपए सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन (नियोजित-ऊर्जा-संक्रमण) के लिए रखे हैं। पीएम ने कहा कि एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश इससे बेहतर साझेदारी हो ही नहीं सकती। भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित है।