जॉनी बेयरस्टो का 100 वां वनडे मैच, डेविड मलान के साथ क्रीज पर, 5-25/0

क्रीज पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान  मौजूद है। जॉनी बेयरस्टो अपना 100 वां वनडे मैच खेल रहे है।  पहला ओवर डालने मुस्फिजुर रहमान आए है। पहले ओवर में 5 रन की बढ़त डेविड मलान के चौके के साथ मिली। दूसरा ओवर डालने तस्कीन अहमद आए, ओवर की शुरुआत जॉनी बेयरस्टो ने चौके के साथ की। दूसरे ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। मुस्फिजुर रहमान तीसरे ओवर के लिए आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। चौथा ओवर डासने तस्कीन आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 5 वें ओवर के लिए मुस्तफिजुर आए, डेविड मलान ने लगातार एक चौका और एक छक्का लगाया। जिससे 10 रन मिले।

Update: 2023-10-10 05:00 GMT

Linked news