भारत 13 ओवर में 38 के स्कोर पर 3 विकेट के नुकसान पर
11 वां ओवर डालने पैट कमिंस आए, विराट कोहली और केएल राहुल ऑस्ट्रेलियाई आक्रामण का डट कर सामना कर रहे। केएल राहुल ने शानदार चौका चौथी गेंद पर लगाया। इस ओवर से 6 रन मिले। विराट कोहली 38 गेंदो पर 18 रन की पारी, और केएल राहुल 18 गेंदो पर 12 रन की पारी खेल चुके है। 12 वां ओवर डालने ग्लेन मैक्सवेल आए, इस ओवरमें 2 रन की बढ़त मिली। 13 वां ओवर डालने कैमरान ग्रीन आए, इस ओवर में 3 सिंगल के साथ 3 रन मिले। जिससे भारत 38 के स्कोर पर पहुंच चुका है।
Update: 2023-10-08 13:49 GMT