विराट कोहली और केएल राहुल पर रन बनाने का दारोमदार, 10-28/3
क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल मौजूद है। 6 वां ओवर डालने जोश हेजलवुड आए, इस ओवर में विराट के बल्ले से एक चौका लगा। जिससे 6 रन इस ओवर में मिले। भारत 6 ओवर में 18 रन बनाया। सातवें ओवर के लिए पैट कमिंस आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त के साथ बारत 20 को स्कोर पर पहुंच चुका है। 8 वां ओवर डालने जोश हेजलवुड आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। विराट कोहली आउट होने से बच गए। शॉट कैच होकर छूट गया। 9 वां ओवर डालने पैट कमिंस आए, इस ओवर में 5 रन सिंगल के साथ आए। 10 वां ओवर डालने ग्लेन मैक्सवेल आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली भारत 27 के स्कोर पर 10 ओवर में पहुंच पाया है। तीन विकेट का नुकसान भारत को हो चुका है।
Update: 2023-10-08 13:32 GMT