IND vs PAK Live Update: रन चेज शुरू, भारतीय बल्लेबाज क्रीज़ पर 1-10/0
भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद है। 192 रन के लक्ष्य का पीछा करने के कोई भारतीय टीम तैयार है। पहला ओवर डालने शाहिन शाह अफरीदी आए, ओवर के पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार चौके के साथ शुरुआत की। तीसरी गेंद के लिए गिल स्ट्राइक पर रहे। गिल ने भी कैप्टन रोहित शर्मा जैसे चौके के साथ शुरुआत की। पहले ओवर में बेहतरीन दस रन भारतीय टीम के खाते में रहे।
Update: 2023-10-14 12:25 GMT