नीदरलैंड का रन चेज शुरू
पहला ओवर डालने ट्रेंट बोल्ट आए, क्रीज पर विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डाऊड मौजूद है। तीसरा ओवर डालने ट्रेंट में आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। चौथा ओवर डालने मैट हेनरी आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त टीम।के स्कोर में हुई, पांचवां ओवर डालने ट्रेंट बोल्ट आए, इस ओवर में भी 5 रन की बढ़त मिली। 5 ओवर में 17 रन पर नीदरलैंड पहुंच गई है।
Update: 2023-10-09 12:51 GMT