जोस बटलर आउट , तीसरी सफलता मिली
39 वां ओवर डालने मुस्तफिजुर अहमद आए, मुस्तफिजुर आए, इस ओवर में 11 रन की बढ़त मिली। 40 वां ओवर डालने शोरिफुल इस्लाम आए, इस ओवर में चौथी गेंद पर शोरिफुल को सफलता मिली। जोस बटलर आउट हो गए। हैरी ब्रुक क्रीज पर आए, इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। 298 के स्कोर पर इंग्लैंड है।
Update: 2023-10-10 08:02 GMT