28 ओवर में 148 पर 5 विकेट

22 वां ओवर डालने आदिल रशिद आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 23 वां ओवर डालने क्रीस वोकर्स आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 24 वां ओवर डालने आदिल राशिद आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 25 वां ओवर डालने क्रिस वोकर्स आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 26 वां ओवर डालने आदिल रशिद आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 137 के स्कोर पर पहुंच चुकी है। 27 वां ओवर डालने रीस टॉप्ली आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 28 वां ओवर डालने आदिल आए, 4 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 148 के स्कोर पर पहुंच चुकी है। 

Update: 2023-10-10 11:13 GMT

Linked news