IND vs PAK LIVE Update:पाकिस्तान 191 रन पर ऑलआउट, लक्ष्य 192 का
पाकिस्तान 189 रन पर 9 विकेट खो चुका है। हार्दिक ने एक ओवर में दो विकेट निकालकर पाकिस्तान को झटका दिया है। इस वक्त क्रीज पर शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ मौजूद हैं। हार्दिक अपना 6वां ओवर हैं और इन ओवर उन्होंने 34 रन दिये हैं। दो विकेट हासिल किये हैं। मैच का 43वां ओवर जडेजा द्वारा फेंका जा रहा है। 5 गेंद पर जडेजा ने हारिस रउफ़ को lbw करके पाकिस्तान को 191 रन पर ऑल आलट कर दिया है। जडेजा ने 9.5 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। भारत को मैच जीतने के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला है।
Update: 2023-10-14 11:59 GMT