मिचेल सेंटनर का 5 विकेट का हॉल पूरा, आठवीं सफलता मिली
42 वां ओवर डालने मिचेल सेंटर आए, अपना 5 विकेट का हॉल पूरा किया। रयान क्लेन 15 गेंदों पर 8 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। आर्यन दत्त क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड्स 199 के स्कोर पर है।
Update: 2023-10-09 15:44 GMT