कुसल परेरा चलते बने, दूसरा विकेट श्री लंका का गिरा, 10–94/2
8 वां ओवर डालने जानसन आए, ओवर की पांचवी गेंद पर कुसल परेरा आउट हो गए। 15 गेंदों पर 7 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। सदीरा समरविक्रमा क्रीज पर आए। इस ओवर में 13 रन मिले। 9 वां ओवर डालने रबाडा आए, इस ओवर में मेंडिस के 2 छक्के के साथ 16 रन की बढ़त मिली। 10 वें ओवर में समरविक्रमा के शॉट देखने को मिले। इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली।
Update: 2023-10-07 14:04 GMT