IND vs PAK Live Update: गिल ने लगातार बरसाए तीन चौके
दूसरे ओवर के लिए हसन अली क्रीज पर आए, पूरे ओवर में शुभमन गिल स्ट्राइक पर मौजूद रहे। तीसरी पांचवी और छठवीं गेंद पर शानदार चौके शुभमन गिल के बल्ले से लगे। कुल 12 रन की बढ़त इस ओवर में मिली। भारत 22 के स्कोर पर 2 ओवर में पहुंच चुका है।
Update: 2023-10-14 12:31 GMT