छठवां विकेट नीदरलैंड्स का गिरा, सेंटनर की हैट्रिक
35 वें ओवर में स्टॉक एडवर्ड्स आउट हो गए। मिचेल सेंटनर के गेंद पर छठवां विकेट टीम का गिरा। वैन डर मार्वे क्रीज़ पर आए। इस ओवर में 12 रन की बढ़त मिली। मिचेल सेंटनर का विकेट की हैट्रिक पूरी हुई। 36 वां ओवर डालने लॉकी फर्गसन आए, 6 रन की बढ़त इस ओवर में मिली।
Update: 2023-10-09 15:09 GMT